Site icon Online Kese Kare

How to apply net banking? नेट बैंकिंग कैसे अप्लाय करे ऑनलाइन 2022

How to apply net banking? नेट बैंकिंग कैसे अप्लाय करे ऑनलाइन 2022

भारत सरकार भारत का डिजिटलाइजेशन करने में पूरी कोशिश कर रही है। जैसे-जैसे इंडिया डिजिटल होता जा रहा है, वैसे वैसे समझो कैश खत्म होता जा रहा है। आजकल सभी जगह online payment चलता है। online payment करने के लिए अक्सर हमें नेट बैंकिंग की जरूरत पडती है।

लेकिन हर किसी की नेट बैंकिंग activate नहीं है अगर आपकी भी नेटवर्क activate नहीं है और आप नेट बैंकिंग activate करवाना चाहते हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए है आज हम आपको हमारे इस आर्टिकल में बताने वाले हैं नेट बैंकिंग को आप कैसे activate कर सकते हैं?

नेट बैंकिंग कैसे अप्लाय करे ऑनलाइन 2022 How to apply net banking

आप इसमें कैसे apply कर सकते हैं? How to apply net banking? यह एक कॉमन क्वेश्चन बना हुआ है। आज की इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको इसका जवाब देने वाले हैं साथ ही साथ आपको हम नेट बैंकिंग के बारे में पूरी डिटेल इंफॉर्मेशन देंगे तो चलिए शुरू करते हैं हमारी आज की यह पोस्ट-

What is net banking?

(नेट) इंटरनेट बैंकिंग एक ऐसी सुविधा है, जिसके सहायता से आप अपने फोन या कंप्यूटर के द्वारा online payment कर सकते हैं इसकी सहायता से आप बिना कैश के लेनदेन कर सकते हो। यह फंड transfer,

अकाउंट बैलेंस स्टेटमेंट चेक करने ,चेकबुक और बैंक कार्ड ऑर्डर करने और इन्वेस्टमेंट मार्किट सिक्योरिटी में इन्वेस्ट से लेकर सभी मॉडर्न बैंकिंग जरूरतों का  online सॉल्यूशन है। इंटरनेट बैंकिंग की सहायता से आप अपने बैंक ब्रांच में जाए बिना अपने घर पर आराम से सभी बैंकिंग सेवाओं का यूज कर सकते हैं।

Documents required for activate SBI net banking – How to apply net banking

अगर आप एसबीआई में नेट बैंकिंग सर्विस activate कराना चाहते हैं तो आपके पास यह जरूरी डाक्यूमेंट्स होने चाहिए-

Eligibility for activate SBI net banking

 

How to apply SBI net banking step by step process

अगर आपका एसबीआई बैंक में अकाउंट है तो आप उसकी सहायता से एसबीआई नेट बैंकिंग activate करा सकते हैं। एक बार एसबीआई बैंक में अकाउंट खुलवाने के बाद आपको एटीएम कार्ड के थ्रू नेट बैंकिंग के लिए registration करना होगा। लेकिन अगर आप ज्वाइंट अकाउंट होल्डर हैं तो आपको एसबीआई नेट बैंकिंग activate करने के लिए बैंकों से संपर्क करना होगा।

 

Advantage of net banking

इंटरनेट बैंकिंग की सहायता से आप बिना बैंक में जाए घर पर ही अपने सभी डिजिटल payment कर सकते हो। जैसे –

Fund transfer

इंटरनेट बैंकिंग के सहायता से आप एक खाते से दूसरे खाते में आसानी से पैसे transfer कर सकते हो। आप नेशनल और इंटरनेशनल लेवल पर इंटर और इंट्रा बैंक फंड transfer शुरू कर सकते हो।

Tracking account and checking balance

अगर आपने अपने saving account में नेट बैंकिंग एक्टीवेट करा रखी है तो आप उसकी सहायता से अपने खाते को लगातार ट्रैक कर सकते हैं।  कहीं से भी, किसी भी समय, चाहे आप भारत में हो या विदेश में आप अपने खाते की शेष राशि की जांच भी कर सकते हैं। इसके अलावा आप इंटरनेट बैंकिंग प्लेटफार्म पर view account statement सेक्शन के तहत मिनी स्टेटमेंट डाउनलोड कर सकते हैं।

Add on services

नेट बैंकिंग की सहायता से ऐडऑन सर्विसेज की प्रोसेस भी काफी आसान हो गई है। आप म्यूच्यूअल फंड खरीदने या बेचने बीमा पॉलिसी खरीदने और विभिन्न प्रकार के टैक्स के लिए apply करने सहित विभिन्न प्रकार की ऐडऑन सेवाओं का आनंद ले सकते हैं।

Conclusion :- How to apply net banking

दोस्तों यह थी हमारी आज की पोस्ट जिसमें हमने बात की how to apply net banking के बारे में बताया और आपको बताया कि net banking kya hai आप इसके लिए किस तरह eligible हो। इसके apply करने के लिए कौन-कौन से जरूरी डॉक्यूमेंट की जरूरत होती है और एसबीआई बैंक में नेट बैंकिंग activate करने के लिए स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस ।

आप हमारे द्वारा बताए गए इस प्रोसेस को फॉलो करके अपने saving account में नेट बैंकिंग को आसानी से activate कर सकते हो और नेट बैंकिंग का फायदा उठा सकते हो।

मैं आशा करता हूं कि आपको हमारी यह पोस्ट जरूर पसंद आई होगी ।अगर आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आई हो तो आप हमें अपनी प्रतिक्रिया कमेंट बॉक्स में दे सकते हो ।धन्यवाद!

Exit mobile version