Wednesday, November 27, 2024
HomeKYCHow To Apply For Passport, Step By Step Full Process 2022

How To Apply For Passport, Step By Step Full Process 2022

How To Apply For Passport, Step By Step Full Process (Online apply) पासपोर्ट के लिए ऑनलाइन आवेदन

How To Apply For Passport – किसी भी व्यक्ति को विदेश जाने के लिए पासपोर्ट की जरूरत पड़ती है l कोई भी व्यक्ति चाहे वह किसी भी देश का क्यों ना हो बिना पासपोर्ट के किसी भी दूसरे देश की  यात्रा नहीं कर सकता है l

भारत सरकार पासपोर्ट अधिनियम 1967 के द्वारा अलग-अलग प्रकार के पासपोर्ट या फॉरेन जर्नी से रिलेटेड डाक्यूमेंट्स, आईडेंटिटी सर्टिफिकेट के तौर पर पासपोर्ट जारी करती है l

डिजिटल भारत बनने के लिए सभी छोटे बड़े काम आजकल इंटरनेट के द्वारा किए जाते हैं l जैसे कि पैन कार्ड बनवाने के लिए आवेदन करना,आइटीआर फाइल करना,

How To Apply For Passport पासपोर्ट के लिए ऑनलाइन आवेदन

पैसे को एक जगह से दूसरे जगह पर भेजना आदि l  जब यह सभी काम इंटरनेट के माध्यम से ऑनलाइन किए जाते हैं तो फिर पासपोर्ट बनवाने के लिए ही आप सरकारी दफ्तरों के चक्कर क्यों काटे l

अब आप अपने पासपोर्ट को ऑनलाइन भी आवेदन कर सकते हैं l पासपोर्ट के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की विधि बहुत ही आसान है l

आज हम आपको इस लेख के द्वारा बताएंगे कि आप कैसे घर बैठे ही अपने पासपोर्ट के लिए आवेदन(How To Apply For Passport) कर सकते हो पूरी जानकारी लेने के लिए हमारे साथ लास्ट तक बने रहना और यह पूरा लेख जरूर पढ़ना

How To Apply For Passport, Step पासपोर्ट बनवाने के लिए आपको कुछ जरूरी डाक्यूमेंट्स

मिनिस्ट्री ऑफ एक्सटर्नल अफेयर्स गवर्नमेंट ऑफ इंडिया के द्वारा पासपोर्ट जारी किए जाते हैं l पासपोर्ट का आवेदन करने के लिए आपके पास कुछ नीचे बताएं गए डॉक्यूमेंट होने चाहिएl

  • पासपोर्ट का आवेदन करने वाले का आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • वोटर आईडी कार्ड
  • 10th की मार्कशीट
  • उसका जन्म प्रमाण पत्र
  • बिजली का बिल
  • मोबाइल नंबर
  • राशन कार्ड
  • पासपोर्ट साइज की फोटो और
  • उसका बैंक पासबुक की डिटेल

How To Registration For Passport Online पासपोर्ट के लिए ऑनलाइन आवेदन

  • अगर आप भी पासपोर्ट बनवाना चाहते हैंl तो इसके लिए आपको सबसे पहले ऑनलाइन सेवा पासपोर्ट की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा l
  • सेवा पासपोर्ट की वेबसाइट पर आने के बाद आपको इसके होम पेज को खोलना हैl और इस पेज पर आपको न्यू यूजर रजिस्ट्रेशन का जो  ऑप्शन दिखाई दे रहा है उस पर क्लिक कर देना हैl
  • न्यू यूजर रजिस्ट्रेशन के option पर क्लिक करने  के बाद आप की स्क्रीन में उपयोगकर्ता रजिस्ट्रेशन का फॉर्म आ जाएगा l
  • अब आपको रजिस्ट्रेशन के  फार्म में पूछी गई सभी इंफॉर्मेशन जैसे कि अपना नाम ,ईमेल आईडी ,डेट ऑफ बर्थ ,इत्यादि को बिल्कुल वैसे ही भरना हैl जैसे कि आपके दूसरे डाक्यूमेंट्स में है l
  • ऐसा करने के बाद आपको अपनी सिटी के अकॉर्डिंग पासपोर्ट ऑफिस को चुन लेना है l
  • अगर आप अपने गैजेट में चल रही ईमेल आईडी से ही लॉग इन करना चाहते हो तो यस के ऑप्शन पर क्लिक करें l
  • ऐसा करने के बाद अब लॉगइन आईडी में यूजर नाम डाले और इसकी उपलब्धता की जांच वाले ऑप्शन पर क्लिक करें. इस पर क्लिक करने के बाद आपको यह चेक करना हैl कि यह  यूजरनेम मिल सकता है या नहीं l अगर आपको यह यूजर नाम ना मिले तो अपनी यूजरनेम को बदले और चेक करेंl
  • ऐसा करने के बाद पासवर्ड डालें l
  •  इसके बाद आपको के कैप्चा कोड डालना है l
  •  इसके बाद अब आपको रजिस्टर के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है l
  • रजिस्टर के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपकी रजिस्ट्रेशन का प्रोसेस पूरा हो जाएगा l
  • अब आपको अपनी डाली गई ईमेल पर एक वेरिफिकेशन ईमेल आ जाएगा आप इसको वेरीफाई कर सकते हो l
  • How To Apply For Passport, Step By Step Full Process 2022

How To Apply For Passport In Hindi

  • पासपोर्ट के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपको पासपोर्ट सेवा की ऑफिशल वेबसाइट पर आना है l
  • वेबसाइट पर आने के बाद आपको होम पेज पर  एक्साइटिंग यूजर आईडी के option को क्लिक करना है l
  • ऐसा करने के बाद आपकी स्क्रीन पर नया पेज खुल जाएगा l
  • इस नए पेज में आपको अपनी वही आईडी दर्ज करनी है जो कि आपने रजिस्ट्रेशन के टाइम पर दर्ज की थी l
  • ऐसा करने के बाद आपको कंटिन्यू के विकल्प पर क्लिक कर देना है l
  • लॉग इन करने के बाद आपको अप्लाई फॉर फ्रेश पासपोर्ट के विकल्प को क्लिक कर देना है l ऐसा करने के बाद आपकी स्क्रीन पर ऑप्शन दिखाई देंगे Click here the to download the copy of online form तथा Click here to fill the application form online  यदि आप पहले वाले ऑप्शन पर चलते हैं तो आपको पहले फॉर्म को डाउनलोड करना होगा पर यदि आप दूसरे ऑप्शन को चुनते हैं तो आप फॉर्म को ऑनलाइन भर सकते हैं यह एक बहुत आसान तरीका है l
  • ऑनलाइन फॉर्म वाले option पर क्लिक करने के बाद आपको अपना राज्य और जिला  चुन लेना है और ऐसा करने के बाद नेक्स्ट के option पर क्लिक करना है l
  • ऐसा करते ही आपकी स्क्रीन पर फिर से नया पेज खुल जाएगा और इस पेज में आपको फ्रेश पासपोर्ट के option पर क्लिक करना है.
  • अब आपको टाइप ऑफ एप्लीकेशन के विकल्प में नॉर्मल और Immediate का ऑप्शन मिलेगा अगर आपको पासपोर्ट जल्दी चाहिए, तो Immediate के ऑप्शन को दबाए पर याद रखें कि इसके लिए आपको ज्यादा पैसे देने होंगे l
  • ऐसा करने के बाद आपको बुकलेट के विकल्प में पेज संख्या को चुन लेना है और नेक्स्ट के विकल्प पर क्लिक कर देना है l
  • नेक्स्ट के option पर क्लिक करने के बाद आपकी स्क्रीन पर अपनी डिटेल का फॉर्म खुलकर आ जाएगा यहां पर आपको  फार्म में पूछे गए सभी जानकारियां भर देनी हैं l
  •  इतना करने के बाद आपको फिर से नेक्स्ट के ऑप्शन  पर क्लिक कर देना है l अब आपको फैमिली डिटेल्स का option मिलेगा यहां पर आपको अपने परिवार की सारी जानकारी भर देनी है और नेक्स्ट के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है l
  • अब आपके स्क्रीन पर आपका वर्तमान पता खुलकर आ जाएगा l इस फार्म में आपको अपनी वर्तमान पते की जानकारियां भरनी है सभी जानकारी भरने के बाद आपको Save डिटेल्स के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है और नेक्स्ट के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है l
  • ऐसा करने के बाद आपकी स्क्रीन पर इमरजेंसी कांटेक्ट का फॉर्म आ जाएगा
  • इमरजेंसी कांटेक्ट में आपको नाम, एड्रेस, फोन नंबर ,टेलिफोन नंबर ,ईमेल आईडी की जानकारी है पर क्लिक कर देना है l  अब आपके सामने एक दूसरा फार्म आ जाएगा इसमें आपको  दो अन्य लोगों की कांटेक्ट डिटेल्स भरनी होगी जो कि विटनेस के तौर पर उपयोग किए जाएंगे l दूसरे option में आपको दो जानने वालों के नाम भरने हैं जिनको कि आप जानते हो l
  • उसके बाद आपसे कुछ दूसरी जानकारियां ली जाएंगी जिसको आपको सही-सही भर देना है l
  • इसके बाद आपको फॉर्म में सिग्नेचर और अपनी फोटो अपलोड कर देनी है l
  • ऐसा करने के बाद आपका self-declaration का फॉर्म खुल जाएगा l
  • इसमें आपको स्थान, समय, I Agreeके option पर क्लिक करना हैl और इसके बाद आपको एसएमएस सर्विस एक्टिवेट करना हैl तो हां पर क्लिक कर देना हैl नहीं तो ना पर l
  • ऐसा करने के बाद आप पर Time and schedule appointment के Form पर पहुंच जाओगे l
  • यहां आपको choose payment method  पर फॉर्म की फीस की राशि को भुगतान कर देना है l इसके बाद आपको view the appointment के ऑप्शन पर क्लिक करना है l
  • कैप्चा कोड डालकर Next के ऑप्शन पर क्लिक कर देना हैl ऐसा करने के बाद आपका ऑनलाइन पासपोर्ट आवेदन पूरा हो जाएगा l
RELATED ARTICLES

5 COMMENTS

  1. किसी भी व्यक्ति को विदेश जाने के लिए पासपोर्ट की जरूरत पड़ती है l कोई भी व्यक्ति चाहे वह किसी भी देश का क्यों ना हो बिना पासपोर्ट के किसी भी दूसरे देश की यात्रा नही कर सकता।बेहतरीन समाचार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments