How To download Aadhar card and correction online 2022

How To download Aadhar card and correction online

आज के इस लेख में हम बात करने वाले हैं, How to download Aadhar card and correction in Aadhar card के बारे में। आप अपने आधार कार्ड को कैसे डाउनलोड कर सकते हो और इसमें हुई किसी भी गलती को किस प्रकार सही करा सकते हो?

वह भी घर पर बैठकर ऑनलाइन। अगर आपको भी अपना आधार कार्ड डाउनलोड कराना है या फिर आप के आधार कार्ड में किसी भी प्रकार की कोई गलती हुई है।

आपका नाम मिस प्रिंट है या आपके फोटो में कोई कमी है। तो आप उसे कैसे सही करा सकते हो? इसके बारे में हम आपको पूरी जानकारी देंगे।

अगर आपको अपना आधार कार्ड डाउनलोड करना है और आपको इसके बारे में कोई करेक्ट इंफॉर्मेशन नहीं मिल पा रही है, तो हमारा यह लेख

(How to download Aadhar card and correction in Aadhar card) आपके लिए हेल्पफुल होने वाला है। पूरी इंफॉर्मेशन को जानने के लिए हमारे इस लेख को अंत तक जरूर पढ़ना। चलिए शुरू करते हैं हमारा आज का लेख-

What is Aadhar card? How To download Aadhar card and correction online step by step

How To download Aadhar card and correction online

आधार कार्ड को डाउनलोड करना और इसमें हुई किसी प्रकार की गलती को ठीक करना है, यानि कि How to download Aadhar card and correction in Aadhar card बारे में कुछ भी जाने से पहले हमें यह पता होना चाहिए कि आधार कार्ड क्या है?

तो आपकी जानकारी के लिए हम आपको बता दें कि आधार कार्ड भारत सरकार द्वारा जारी किया गया अपने देश के सभी नागरिकों के लिए एक पहचान प्रमाण पत्र है।

जो हमारे देश के नागरिकों की पहचान को निश्चित करता है. आधार कार्ड 12 अंकों की एक पहचान प्रमाण संख्या है। जो भारत के निवासी के पहचान के साथ-साथ उसके निवास प्रमाण पत्र का भी काम करती है।

भारत के सभी निवासियों के लिए यह आधार कार्ड भारत के सभी हिस्सों में समान रूप से मान्य है।

How to download Aadhar card?

भारत में रहने वाले सभी निवासियों को सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने के लिए आधार कार्ड की आवश्यकता होती है। भारत का कोई भी व्यक्ति चाहे वह किसी भी उम्र का हो तथा UIDAI द्वारा तय की गई निर्धारित प्रक्रिया को वेरीफाइड करता हों। वह अपने आधार कार्ड के लिए नामांकन करा सकता है।

How to download aadhar card online

आधार कार्ड बनवाने के लिए केवल एक बार ही नामांकन की आवश्यकता होती है। लेकिन कई बार कुछ लोग एक से अधिक बार नामांकन करके इसकी डुप्लीकेट कॉपी बनवा लेते हैं। ऐसे मामलों में केवल एक आधार आईडी ही मान्य होती है। बाकी सभी को इल्लीगल और गलत प्रूफ करके खारिज कर दिया जाता है। भारत में आधार कार्ड नामांकन निशुल्क होता है। इसमें किसी भी तरह की कोई फीस नहीं लगती है।

आधार कार्ड नामांकन आईडी, वर्चुअल आईडी आदि में से आप किसी एक का यूज करके आधार कार्ड को डाउनलोड कर सकते हो जब कोई व्यक्ति अपना आधार कार्ड बनवाना चाहता है ,

तो वह अपने पास के जन सेवा केंद्र या बैंक में जाकर आधार कार्ड के लिए नामांकन करता है। तो उसे उसका आधार कार्ड नंबर नामांकन आईडी ,वर्चुअल आईडी आदि दिए जाते हैं।

जिसकी सहायता से वह आसानी से अपना आधार कार्ड डाउनलोड करके प्रिंट निकलवा सकता है। भारत सरकार द्वारा नामांकन होने के बाद आधार कार्ड को डाक के माध्यम से भी अप्लाई करने वाले आधार कार्ड उसके घर उसके बताए गए पते पर भिजवा दिया जाता है।

UIDAI द्वारा जारी किया गया आधार कार्ड नंबर की सहायता से आप कुछ स्टेप को फॉलो करके अपना आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। जो इस प्रकार हैं-

How to download new aadhar card

● अगर आप आधार कार्ड को ऑनलाइन डाउनलोड करना चाहते हैं, तो उसके लिए सबसे पहले आपको आधार की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा।

● वहां पर “My Aadhar” के ऑप्शन पर क्लिक करके “आधार कार्ड डाउनलोड करें” कि ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।

● यहां पर आपको आधार संख्या के ऑप्शन को चुनना होगा, जिसमें आपको 12 नंबर की आधार संख्या भरनी होगी।

● इतना करने के बाद अपने आधार रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर वन टाइम पासवर्ड(OTP) के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।

● इतना करने के बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा अब आपको उस ओटीपी को यहां पर एंटर करके वेरीफाई करना है.

● इतना करने के बाद अब आप डाउनलोड करें के ऑप्शन पर क्लिक करना है.

● सक्सेसफुली वेरिफिकेशन होने पर आपको अपने डाउनलोड किए हुए फोल्डर में pdf फाइल मिलेगा. जिसमें आपको 8 डिजिट का पासवर्ड भरना होगा।

● यह पासवर्ड आपके नाम के पहले चार अक्षर और बाद में YYYY की फोन में जन्म के वर्ष का संयोजन होगा।

● इस तरह आधार कार्ड के नंबर से आप आसानी से अपना आधार कार्ड डाउनलोड करके उसका प्रिंट निकलवा सकते हैं।

How to download e-Aadhar आधार कार्ड को डाउनलोड करने की कई अन्य विधियां भी हैं।

● आप नाम और जन्मतिथि की सहायता से भी आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

● आप वर्चुअल आईडी की सहायता से भी आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

● आप डिजीलॉकर अकाउंट की सहायता से भी ई आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

How to correction in Aadhar card online

कभी-कभी हमारे आधार कार्ड में हमारे नाम ,पते या फोटो में कुछ गलतियां हो जाती है। या फिर हमें अपने आधार कार्ड में अपना फोटो अपडेट कराना होता है।

मान लीजिए कि जब आपका आधार कार्ड बना तब आप 10 साल के थे और अब आप 5 साल बाद अपने इस फोटो को अपडेट कराने की जरूरत होती है।

आपको इन सभी अपडेट हो कराने के लिए नामांकन केंद्र जाना पड़ेगा। जिसमें आपको कुछ इजी स्टेप फॉलो करने हैं। जिस प्रकार है-

● नामांकन केंद्र पर आपको अपना आधार इंप्रूव फॉर्म भरना भरना होगा और आपने वह सभी सही चीजे दर्ज करनी होगी जिनमें आप करेक्शन कराना चाहते हैं।

● तो इसके लिए आपको आपके आधार अपडेट के लिए सभी डाक्यूमेंट्स की कॉपी को आधार इंप्रूव फॉर्म के साथ जोड़ना होगा।

● इसके अलावा आप नामांकन केंद्र पर अपना पता, मोबाइल नंबर, बायोमैट्रिक डाटा, फोटो आदि की सहायता से भी आधार कार्ड में करेक्शन करा सकते हो।

Correction in Aadhar card ( Aadhar card and correction online )

इसके अलावा आप अपने Correction in Aadhar Card के लिए बैंकों में भी जा सकते हो । जैसे कि पंजाब नेशनल बैंक में आधार कार्ड को अपडेट किया जाता है।

आप वहां जाकर अपने आधार कार्ड को अपडेट (update aadhar card) करवा सकते हो। आपको इन सभी करेक्शन या अपडेट के लिए शुल्क देना पड़ेगा।

चाहे आप अपने आधार कार्ड में किसी एक चीज को करेक्ट कराए, उसके लिए भी आपको ₹100 बायोमैट्रिक डाटा के लिए देने होंगे ।उसके साथ-साथ आपको rs 50 जनसांख्यिकी विवरण के लिए भी शुल्क देना पड़ेगा ।

यह था हमारा आज का लेख जिसमें हमने जाना How to download Aadhar card online, correction in Aadhar card के बारे में।

आप हमारे द्वारा बताए गए इजी स्टेप को फॉलो करके अपना आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं और अपने आधार कार्ड में हुई गलतियों का करेक्शन करा सकते हैं।

#onlinekesekare

More info:-

how to apply joint home loan step by step application 2022

1 thought on “How To download Aadhar card and correction online 2022”

Leave a Comment